यूपी: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- जब श्री राम चाहेंगे, तभी अयोध्या में मंदिर का निर्माण होगा

Last Updated 12 Nov 2018 11:40:52 AM IST

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा है कि जब श्री राम जी चाहेंगे, तब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा।


उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा (फाइल फोटो)

रविवार की शाम को सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के यहाँ मांगलिक कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और उप्र सरकार के करीब एक दर्जन मंत्री शामिल हुए।      

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पत्रकारों द्वारा राम मंदिर पर पूछे एक सवाल के जवाब में कहा ’राम मंदिर पर भाजपा ने संकल्प पत्र में अपना मत व्यक्त कर दिया है। अब राम जी की सद्कृपा जितनी जल्दी होगी, उतनी जल्दी काम हो जाएगा। राम जी जब चाहेंगे, कारक और कारण दोनों बन जाएंगे।’      

राम राज्य को सत्य पर चलने का सही मार्ग बताते हुये शर्मा ने कहा कि भाजपा राम राज्य की परिकल्पना को लेकर गरीबों और पिछड़ों को जोड़ने का काम कर रही है।      

उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ने पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया, 59 मिनट में एक करोड़ रूपये का ऋण मिलने की व्यवस्था की, गरीबों के लिये जनधन खाते, मुफ्त बिजली तथा गैस कनेक्शन का इंतजाम किया। 
 

भाषा
बहराइच (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment