मायावती की BJP को चुनौती, लोकतंत्र में है भरोसा तो EVM नहीं बैलेट पेपर से कराएं चुनाव

Last Updated 02 Dec 2017 01:45:02 PM IST

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल खड़ा करते हुये आज कहा कि यदि मतपत्रों से चुनाव कराये जाते तो उनकी पार्टी के और मेयर जीतते.


मायावती ने BJP को दी बैलेट पेपर से चुनाव कराने की चुनौती

मायावती ने आज लखनऊ में कहा कि भाजपा ने सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया, नहीं तो उनकी पार्टी के और मेयर जीतते. कुल 16 नगर निगमों में भाजपा के 14 और बसपा के दो मेयर जीते हैं.

उन्होंने भाजपा को मतपत्रों से चुनाव कराने की चुनौती दी. उनका कहना था कि भाजपा को लोकतंत्र में भरोसा है तो उसे 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में ईवीएम की बजाय मतपत्रों से कराने की पहल करनी चाहिए.

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी सर्व समाज से गठबंधन करना चाहती है. उसमें हर जाति खासतौर पर आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों की बात हो.

इससे पहले उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर को बौद्ध धर्म की दीक्षा देने वाले बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानंद को श्रद्धान्जलि दी.

बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानंद का 30 नवंबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. वह 90 वर्ष के थे. 26 नवंबर को उनको गंभीर हालत में लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के भर्ती कराया गया था.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment