गाजियाबाद मे विज्ञान और पर्यावरण प्रदर्शनी

Last Updated 30 Nov 2017 09:19:19 PM IST

गाजियाबाद के विजय नगर स्थित राजकीय इंटर बालिका कॉलेज में 45वीं जवाहरलाल नेहरु मंडल स्तरीय विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी "सतत विचार के लिए नवाचार" 2017 आयोजित किया गया.


(फाइल फोटो)

गाजियाबाद के विजय नगर स्थित राजकीय इंटर बालिका कॉलेज में 45वीं जवाहरलाल नेहरु मंडल स्तरीय विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी प्रतियोगिता में 6 जनपदों के विभिन्न विद्यालयों के तकरीबन 200 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया व बेहतरीन कार्य के लिए शील्ड से नवाजे़ गए. मंडल स्तरीय इस प्रतियोगिता में 18-18 बच्चों को क्रमशः प्रथम, द्दितीय व तृतीय स्थान मिले.

कार्यक्रम की शुरुआत दिव्यकांत शुक्ल संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ मंडल मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि श्रीमति बिंदू सिंह मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स "वूमेन ऑफ सब्सटेंस", के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

_SHOW_MID_AD_

इस मौके पर पंकज पांडेय जिला विद्यालय निरीक्षक व सह विद्यालय निरीक्षक ज्योति दीक्षित गाजियाबाद व सुधारानी कटियार कॉलेज प्रिंसिपल मौजूद रहीं. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि श्रीमति बिंदू सिंह मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स " वूमेन ऑफ सब्सटेंस" ने विभिन्न जनपदों से आये छात्र छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया व देश के लिए एक जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की राष्ट्रपति पदक प्राप्त प्रधानाचार्या सुधा कटियार ने बच्चों की कार्य की सराहना की और भविष्य में बेहतर आयोजन का भरोसा दिलाया.

अनुज चौधरी
समय संवाददाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment