यूपी : आजम की अधिकारियों को नसीहत, ईमानदारी से कराएं चुनाव

Last Updated 27 Nov 2017 03:56:52 PM IST

उत्तर प्रदेश में चल रहे निकाय चुनाव के अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार करने संभल पहुंचे आजम खान ने उप्र की नौकरशाही को नसीहत देते हुए कहा कि जिन्हें 5 साल नौकरी करनी है, वे चाहे कुछ भी करें. लेकिन जिन्हें 5 साल से ज्यादा समय नौकरी करनी है, वे चुनाव ईमानदारी से कराएं.


उप्र : आजम की अधिकारियों को नसीहत, ईमानदारी से कराएं चुनाव

आजम ने कहा, "आप कहते हैं कि राम हमारे पूर्वज हैं, विष्णु हमारे पूर्वज है, हम मानते हैं. क्या योगी, मोदी मानेंगे हिंदुओं के मोहम्मद साहब भी पूर्वज थे."

सुब्रमण्यम स्वामी पर आरोप लगाते हुए आजम ने कहा कि हमें कहा जाता है कि देश के सारे मुसलमान गद्दार हैं, आईएसआई के एजेंट हैं. उनके दोनों दमाद भी मुसलमान हैं, तो वो भी एजेंट हो गए.

आजम ने कहा, "मुझे ताज्जुब हो रहा है कि संभल से अध्यक्ष पद के लिए इतने प्रत्याशी खड़े हैं. मैं बाहर का नहीं हूं, मैं तुम्हारा ही हूं, जिस दिन मैं नहीं रहा उस दिन के बाद तुम्हारी कोई मदद नहीं कर पाएगा."

 

--आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment