आगरा में बस पलटने से 2 की मौत, 50 घायल

Last Updated 03 Nov 2017 01:04:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शुक्रवार सुबह एक बस एक्सप्रेस वे के किनारे खाई में पलट गई. इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि लगभग 50 बच्चे घायल हो गए.




फाइल फोटो

यह बस हिमाचल प्रदेश के मंडी से बच्चों को लेकर आ रही थी. यह हादसा बस का टायर फटने से हुआ.

घायलों को यमुनापार के कई अस्पतालों व एस. एन. मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
 


 

पुलिस के अनुसार, एक टूरिस्ट बस हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से आलोक भारती स्कूल के लगभग 100 बच्चों को बृज क्षेत्र में भ्रमण पर लाई थी. गुरुवार को छात्रों ने मथुरा, वृंदावन का भ्रमण किया था.

शुक्रवार की सुबह आगरा भ्रमण के लिए बस एक्सप्रेस वे के रास्ते आगरा आ रही थी. उसी समय एत्मादपुर के पास टायर फटने से हादसा हो गया और बस सड़क किनारे खाई में पलट गई.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. इसके बाद घायलों को आगरा के यमुनापार इलाके में स्थित कई अस्पतालों और एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment