विवादों के बीच योगी कल करेंगे ताजमहल का दीदार

Last Updated 25 Oct 2017 07:20:48 PM IST

विश्व धरोहर ताजमहल को लेकर उठे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल इस ऐतिहासिक इमारत को देखने के लिये आगरा जाएंगे.


(फाइल फोटो)

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री कल ताजमहल में करीब 30 मिनट गुजारेंगे. इससे पहले वह पास के ही शाहजहां पार्क का भ्रमण भी करेंगे. योगी ताज महल के पश्चिमी द्वार के पास 500 भाजपा कार्यकर्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ वृहद स्वच्छता अभियान शुरू करेंगे.
     
पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ताज महल के अंदर के सभी स्थानों का भ्रमण करेंगे.
     
योगी भाजपा के ऐसे पहले मुख्यमंत्री होंगे, जो ताज महल का भ्रमण करेंगे. वह ताज महल से आगरा किले के बीच पर्यटक मार्ग की आधारशिला भी रखेंगे.
     
अवस्थी ने बताया कि राज्य सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह ताजनगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से विकास योजनाओं पर 370 करोड़ रूपये खर्च करेगी.
      
योगी का यह दौरा इसलिये काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि ताज महल अनेक विवादास्पद बयानों और परिघटनाओं की वजह से चर्चा में है.


      
सबसे पहले पर्यटन विभाग की पुस्तिका में ताज महल को शामिल नहीं किये जाने को लेकर विवाद उठा था. उसके बाद भाजपा विधायक संगीत सोम ने इस इमारत को भारतीय संस्कृति पर धब्बा बताते हुए नया विवाद पैदा कर दिया था. भाजपा के राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने इसे तेजो महालय करार देते हुए इस विवाद को और हवा दे दी थी.
      
इस विवाद के बीच, गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी ने ताजमहल को भारतीयों के खून पसीने से बनी इमारत बताते हुए इसे विस्तरीय करार दिया था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment