मथुरा में लाखों श्रद्धालुओं ने की गोवर्धन पूजा एवं परिक्रमा

Last Updated 20 Oct 2017 03:03:44 PM IST

देश के कोने कोने से आए लाखों श्रद्धालुओं के गोवर्धन परिक्रमा और पूजन से गिर्राज तलहटी में भक्ति रस की गंगा प्रवाहित हुई.


(फाइल फोटो)

रंग बिरंगी वेशभूषा में 'मैं तो गोवर्धन को जाऊं मेरे वीर नाय माने मेरो मनुआ-ए-छटा तेरी तीन लोक से न्यारी है गोवर्धन महराज' जैसे लोकगीत गाते हुए तीर्थयात्रियों द्वारा की जा रही परिक्रमा से जहां एक ओर भक्ति नृत्य कर उठी वहीं पूरा परिक्रमा मार्ग रंगबिरंगी माला का ऐसा रूप ले चुका था जिसका हर पुष्प दूसरे पुष्प से अलग था.
      
अधिकांश तीर्थयात्री 'ठढ़ेसुरी' परिक्रमा कर रहे थे वहीं दर्जनों तीर्थयात्री दूध की धार की परिक्रमा कर रहे थे. मुकुट मुखारबिन्द मंदिर के सेवायत अजरुन पुजारी ने बताया कि छह संतों ने तो आज कम से कम तीन परिक्रमा यानी 69 किलोमीटर की दूरी तय करने का संकल्प लिया.


        
धार्मिक संगठनों द्वारा इस अवसर पर तीर्थयात्रियों के लिए पलक पांवड़े बिछा दिए गए थे. उनके द्वारा जगह जगह भंडारे लगाए गए, जहां पर विभिन्न प्रकार के व्यंजन परिक्रमार्थियों को परोसे जा रहे थे.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment