अखिलेश ने बनाई अपनी सल्तनत, पिता, चाचा को जगह नहीं, एक भाई अंदर, एक बाहर

Last Updated 17 Oct 2017 05:18:23 AM IST

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 55 सदस्यों की घोषणा की. इसमें पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव का नाम नहीं है.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

कार्यकारिणी में रामगोपाल यादव तथा उनके बेटे अक्षय यादव के अलावा परिवार के किसी सदस्य को जगह नहीं दी गई है.  यहां तक कि परिवार के सदस्य धम्रेद्र यादव को भी जगह नहीं दी गई. जया बच्चन समेत 5 महिलाओं को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है.

पार्टी के नव मनोनीत पदाधिकारी : सपा अध्यक्ष ने रामगोपाल यादव को प्रमुख महासचिव मनोनीत किया है. अखिलेश यादव को आगरा में हुए राष्ट्रीय सम्मेलन में अध्यक्ष बनाया गया था. उन्हे राष्ट्रीय कार्यकारिणी चुनने के लिए पार्टी ने अधिकृत किया था. अखिलेश यादव ने किरनमय नंदा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है.

वरिष्ठ नेता मो. आजम खां ,नरेश अग्रवाल, रवि प्रकाश वर्मा, सुरेंद्र नागर, बलराम यादव, विशम्भर प्रसाद  निषाद, अवधेश वर्मा, इंद्रजीत सरोज, रामलाल सुमन तथा रमाशंकर विद्यार्थी राजभर को पार्टी का महासचिव बनाया गया है. संजय सेठ पार्टी के कोषाध्यक्ष होंगे जबकि जो. एंटोनी, रामपूजन पटेल, डा. मधु गुप्ता, कमाल अख्तर, अभिषेक मिश्रा, राजेंद्र चौधरी, रमेश प्रजापति, पीएन चौहान, श्रीमती अरुणा कोरी तथा जावेद आब्दी सचिव होंगे.

कार्यकारिणी के नए सदस्य : कार्यकारिणी सदस्यों में श्रीमती जया बच्चन के अलावा अहमद हसन, राम गोविंद चौधरी, अबु आसिम आजमी, चंद्रपाल सिंह यादव, जावेद अली खां, नीरज शेखर, एसआरएस यादव, अरविंद  कुमार सिंह, राम आसरे विकर्मा, श्रीमती ऊषा वर्मा, श्रीमती जूही सिंह, रामहरी चौहान एडवोकेट, राम दुलारे राजभर, विनोद सविता, डा. लाखन सिंह पाल, सुदीप रंजन सेन, अरुण दुबे, राजीव राय, संतोष, द्विवेदी, जगदीप सिंह यादव, अविनाश कुशवाहा, उज्जवल रमण सिंह, संजय लाठर तथा राजपाल कश्यप शामिल हैं. अल्ताफ अंसारी, किसान सिंह सैंथवार, व्यास गौड़ अक्षय यादव मो. इकबाल कादरी तथा शिव कुमार राठौर विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment