मुझे भी पता है संकट में कौन कौन मेरे साथ: अखिलेश
अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि पार्टी के जिन लोगों को जहां भी जाना हो चले जायें ताकि उन्हें भी पता रहे कि बुरे वक्त में कौन-कौन उनके साथ रहे.
![]() उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो) |
रक्षाबन्धन के अवसर पर पार्टी कार्यालय में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि जो सपा छोड़कर जा रहे हैं वास्तव में उनकी अपनी मजबूरियां हैं. बुक्कल नवाब का जमीन का कोई मामला सुनने में आ रहा है. नवाब साहब ही क्या करें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से दूर रहने वाला व्यक्ति भू-माफिया हो जाता है और उसमें शामिल होने के बाद गुनाह माफ हो जाते हैं.
उन्होंने कहा कि जिन साथियों को किसी भी दल में जाना है, वे जायें कोई बहाना न बनायें. हमें भी पता रहना चाहिए कि कितने लोग बुरे वक्त में हमारे साथ रहे.
गौरतलब है कि हाल ही में विधान परिषद में सपा सदस्य रहे तीन लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. सपा अध्यक्ष ने कहा कि व्यक्ति से बड़ी पार्टी होती है. उन्होंने हमेशा पार्टी को सर्वोपरि माना है लेकिन पार्टी में उतार-चढ़ाव आने पर कौन उसमें रुकता है यह जानना भी आवश्यक है.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में भाजपा के सहयोग से चल रही नीतिश सरकार ने कब्रिस्तान की बाउण्ड्री बनवानी शुरु कर दी है. प्रधानमंत्री ने उनकी सरकार में इसी तरह बाउण्ड्री बनवाये जाने की जमकर आलोचना की थी. उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आलू और गेहूं का उत्पादन करने वाले किसान रो रहे हैं.
उन्होंने कटाक्ष किया कि केवल बाबा रामदेव की आमदनी दोगुनी हो जाने से काम नहीं चलेगा. किसानों की भी आय दोगुनी होनी चाहिए.
श्री यादव ने कहा कि भाजपा नेता जनता को गुमराह कर रहे हैं. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में बड़े-बड़े वादे किये थे, अब वे उन्हे याद नही आ रहे हैं. फसल के उत्पादन लागत में 50 प्रतिशत अतिरिक्त मूल्य देने का वादा पूरा नहीं कर रहे हैं. किसानों की आमदनी दुगुनी कैसे करेगें, बता नही पा रहे हैं.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) और नोटबंदी से भाजपा सरकार के पास बहुत रूपये जमा हो गए हैं. उन्हें चाहिए कि वे मुस्लिम बेटियों को कम से कम पांच लाख रूपये शादी के लिये दें. समाजवादी सरकार ने समाज के सभी वर्गो के फायदे की योजनाएं बनायी थी जबकि भाजपा सरकार के समय गरीबों के हित की कई योजनाएं बंद कर दी गई हैं. महिलाएं अपने को असुरक्षित समझ रही हैं.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी नौ अगस्त को क्रान्ति दिवस पर 'देश बचाओ, देश बनाओ' नारे के साथ जनता की आवाज जोर-शोर से उठाएगी और भाजपा की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेगी. भाजपा और आरएसएस की नीतियों के खिलाफ जनता से उठ खड़े होने की अपील करेगी.
समारोह में महिला कार्यकर्ताओं ने श्री यादव को राखी बांधी.
| Tweet![]() |