आतंकी घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर हाई अलर्ट

Last Updated 07 Aug 2017 03:21:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर और पीलीभीत जिलों की नेपाल से लगी 550 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर आगामी स्वतांता दिवस के मौके पर आतंकी घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर हाई अलर्ट घोषित कर चौकसी बढ़ा दी गई है.


(फाइल फोटो)

आधिकारिक सू्त्रो ने सोमवार को लखनऊ में बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए तैनात सशस्त्र सीमा बल और पुलिस अंतर्राष्ट्रीय सीमा के दोनों तरफ आने-जाने वाले हर व्यक्ति की बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही है. सीमा को जोड़ने वाले सभी कच्चे-पक्के रास्तों के अलावा पगडंडियों और नदी नालों पर भी पुलिस बल तैनात कर चौकसी बढ़ा दी गई है. 
      
उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है. सीमा की निगरानी के लिए तैनात अन्य सभी सुरक्षा एजेंसियों को भी इस सिलसिले में सचेत कर दिया गया है.


       
सूत्रो ने बताया कि पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान से चल रहे तनाव के मद्देनजर इस बार अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment