वृन्दावन की डेढ़ हजार विधवाओं ने प्रधानमंत्री को हाथ से बनाकर भेजीं राखियां

Last Updated 06 Aug 2017 08:05:26 PM IST

वृन्दावन एवं वाराणसी के आश्रमों में विधवा एवं परित्यक्त जीवन बिता रहीं महिलाओं ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपने हाथों से बनाकर 1500 राखियां भेजी हैं.


(फाइल फोटो)

वृन्दावन के तकरीबन पांच सदी पुराने ठा. गोपीनाथ मंदिर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर गाते-बजाते इन राखियों को मिठाई की टोकरियों के साथ पैक किया गया. यह राखियां बनाने में वृन्दावन के मीरा सहभागिनी आश्रम में निवास करने वाली विधवाओं ने खासा योगदान किया.
       
इस कार्यक्रम का आयोजन वर्ष 2012 से वृन्दावन, वाराणसी एवं उत्तराखण्ड की 1000 विधवाओं की देखभाल कर रहे गैर सरकारी संगठन  सुलभ इण्टरनेशनल  ने किया.
      
सुलभ इण्टरनेशनल के संस्थापक डा.बिन्देर पाठक को अपना भाई मानने वाली इन विधवा महिलाओं ने राखी बांधकर सदियों से चली आ रही कुप्रथा को तोड़कर खुशी-खुशी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया.
      
संस्था के मीडिया सलाहकार मदन झा ने बताया, सोमवार को भाई-बहन के अमिट प्रेम व त्याग के त्योहार के अवसर पर वयोवृद्ध मनु घोष के नेतृत्व में से 5 विधवा महिलाएं दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचकर नरेंद्र मोदी को राखी बांधेंगी तथा मिठाई भेंट करेंगी.


      
प्रधानमंत्री को राखी बांधने के लिए उत्साहित 94 वर्षीय मनु घोष ने प्रधानमंत्री का फोटो लगी राखी दिखाते हुए कहा, मैंने भी स्वयं अपने हाथों से उनके लिए राखी बनाई है और मैं उनको यह राखी बांधने के बेहद बेताब हूं. वे समाज के हम जैसे निर्बल वगरे की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं. 
      
संस्था की उपाध्यक्ष विनीता वर्मा ने बताया, सुलभ वर्ष 2012 से ही सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार इन महिलाओं की देखभाल विभिन्न प्रकार से कर रहा है.
       
उन्होंने बताया, प्रधानमंत्री कार्यालय से हरी झण्डी मिल गई है. इसलिए इन महिलाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का दल रविवार को ही दिल्ली रवाना हो रहा है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment