फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ उप्र में टैक्स फ्री

Last Updated 05 Aug 2017 05:08:56 AM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वच्छता को अपनाकर ही स्वस्थ समाज व राष्ट्र की संकल्पना को साकार किया जा सकता है.


लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई.

स्वच्छता व्यक्तिगत नहीं, बल्कि समाज के लिए होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में यह विचारव्यक्त करते हुए कहा कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार व अभिनेत्री सुश्री भूमि पेडनेकर ने अपनी कला का सदुपयोग करते हुए ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ फिल्म के माध्यम से जो संदेश दिया है वह सभी के लिए प्रेरक है.

उन्होंने इस अवसर पर फिल्म को टैक्स फ्री करने व अक्षय कुमार को उत्तर प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन का ब्राण्ड एम्बेस्डर बनाने की घोषणा भी की. उन्होंने इस अवसर पर अभिनेता अक्षय कुमार के संग  झाड़ू भी लगायी.

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता के लिए लोगों को जागरूक किया जाना आवश्यक है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन का जो अभियान चलाया है, उसके लिए राज्य सरकार पूरी गम्भीरता से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर- 2018 में (गांधी जयन्ती) तक सम्पूर्ण प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त कर दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने स्कूल के विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को कम से कम वर्ष में 100 घण्टे तथा सप्ताह में दो घण्टे श्रमदान अवश्य करना चाहिए.

इस मौके पर अभिनेता अक्षय कुमार ने शौचालय के महत्व को बताते हुए ‘टॉयलेट का जुगाड़’ गीत भी प्रस्तुत किया, जिसके बोल ‘भय्या धाड़, धाड़, धाड़ कर ले अब तो टॉयलेट का जुगाड़’ हैं.

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव पंचायती राज चंचल कुमार तिवारी, प्रमुख सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी सहित कई लोग मौजूद थे.

समयलाइव डेस्क ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment