कुपवाड़ा हमले में शहीद कैप्टन आयुष के परिजन को 30 लाख की सहायता देगी योगी सरकार

Last Updated 28 Apr 2017 02:56:03 PM IST

कुपवाड़ा में आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए कैप्टन आयुष यादव के परिजन को उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 लाख रूपये बतौर सहायता देने का एलान किया है.


शहीद कैप्टन आयुष को योगी सरकार से मिलेगी सहायता

राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कुपवाड़ा में आतंकवादी वारदात में शहीद हुए कैप्टन आयुष यादव के परिजन के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है.

सरकार ने शहीद के परिवार के लिये 30 लाख रपये की मदद का एलान भी किया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद इंसानियत का दुश्मन है. कुपवाड़ा में आतंकवादी एक बड़ी साजिश के तहत आये थे जिसे हमारे फौजियों ने नेस्तनाबूद किया. उसमें हमारे आयुष यादव शहीद हुए.

मालूम हो कि कानपुर के जाजमऊ निवासी आयुष उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित एक सैन्य शिविर पर गुरूवार को हुए फिदायी हमले में शहीद हो गये थे.

आतंकवादियों ने चौकीबल स्थित पंजगांव में एक बटालियन शिविर पर हमला किया था. सेना ने दो दहशतगर्दों को मार गिराकर उनके हमले को विफल कर दिया था. माना जा रहा है कि हमलावरों का संबंध दहशतगर्द संगठन जैश-ए-मोहम्मद से है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment