योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फैसला, 84 आईएएस और 54 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

Last Updated 27 Apr 2017 09:53:25 AM IST

उत्तरप्रदेश सरकार ने बुधवार को प्रशासनिक और पुलिस अमले में बड़ा फेरबदल करते हुए 84 आईएएस और 54 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया.


योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रमुख सचिव कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग तथा कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, निर्यात प्रोत्साहन विभाग रजनीश गुप्ता को वर्तमान पद के साथ निदेशक, राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
 
प्रवक्ता ने बताया कि प्रमुख सचिव, राजस्व, सहकारिता विभाग, राहत आयुक्त एवं चकबंदी आयुक्त तथा निबंधक सहकारी समितियां अरविन्द कुमार को प्रमुख सचिव, सहकारी विभाग एवं निबंधक सहकारी समितियां पद से अवमुक्त कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री के सचिव, सचिव राज्य संपत्ति, नागरिक उड्डयन एवं संस्कृति विभाग, आबकारी आयुक्त एवं निदेशक संस्कृति मृत्युंजय  कुमार नारायण को सचिव, संस्कृति विभाग, आबकारी आयुक्त एवं निदेशक संस्कृति पद से अवमुक्त किया गया है. 

प्रवक्ता ने बताया कि राजस्व विभाग में विशेष सचिव कर्ण सिंह चौहान को झांसी का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. सेल्वा कुमारी जे को इटावा का जिलाधिकारी बनाया
गया है. वे अब तक फतेहपुर की जिलाधिकारी थीं.
 
अपर आयुक्त, ग्राम्य विकास मदनपाल को फतेहपुर का जिलाधिकारी बनाकर भेजा जा रहा है जबकि मैनपुरी के जिलाधिकारी चन्द्रपाल सिंह को विशेष सचिव (गोपन) बनाया गया है.

प्रवक्ता के अनुसार जिलाधिकारी (कानपुर नगर) कौशलराज को लखनऊ का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. प्रदेश सरकार ने कई जिलों के पुलिस कप्तान भी बदल दिए हैं.

सरकार ने बुधवार को 54 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राजधानी लखनऊ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी को

सेनानायक, 49वीं वाहिनी, पीएसी, गौतम बुद्ध   नगर नियुक्त किया गया है. उनकी जगह दीपक कुमार को लखनऊ का नया कप्तान बनाया गया है. वे इससे पहले गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थे. 

प्रवक्ता ने बताया कि सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार को गौतम बुद्ध नगर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र दुबे को
सहारनपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है. वाराणसी में 36वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक आरपी पांडेय को गोरखपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment