हज आवेदन प्रक्रिया को आधार नंबर से जोड़ने पर विचार

Last Updated 26 Mar 2017 04:25:39 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोगों के चयन में अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिये आवेदन प्रक्रिया को आधार कार्ड से जोड़ने पर विचार कर रही है.


(फाइल फोटो)

प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने रविवार को पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, \'हम हज के लिये आवेदन प्रक्रि या को आधार नंबर से जोड़ने पर विचार कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि आवेदक इससे पहले हज कर चुका है या नहीं. इससे चयन प्रक्रिया में ज्यादा पारदर्शिता आयेगी.\'
   
उन्होंने कहा कि ठोस प्रणाली तैयार होते ही इस प्रक्रिया को लागू कर दिया जाएगा. हम अपने सरकारी तंत्र में पारदर्शिता तथा ईमानदारी लाना चाहते हैं. इससे सरकार \'सबका साथ, सबका विकास\' के अपने मूलमंत्र पर अमल कर सकेगी.


   
भाजपा के एक अन्य नेता मजहर अब्बास ने भी रजा के नजरिये का समर्थन करते हुए कहा कि अगर हज आवेदन प्रक्रि या को आधार नंबर से जोड़ने से पारदर्शिता सुनिश्चित होती है तो ऐसा जरूर किया जाना चाहिये.
   
मालूम हो कि रजा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के धनी मुसलमानों से हज सब्सिडी छोड़ने की अपील की थी, ताकि गरीब मुस्लिम हज पर जा सकें.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment