महिला सुरक्षा के मसले पर राजनीति ना करे विपक्ष : उत्तर प्रदेश सरकार

Last Updated 25 Mar 2017 09:57:53 PM IST

उत्तर प्रदेश में महिलाओं एवं लड़कियों से छेड़छाड़ के मामलों पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक थाने में एंटी रोमियो स्क्वायड के गठन पर सवाल उठाने वाले राजनीतिक दलों को आड़े हाथों लेते हुए सरकार ने कहा कि वह महिला सुरक्षा के मसले पर ओछी राजनीति ना करें.


उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और मंत्री श्रीकांत शर्मा (फाइल फोटो)

राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रदेश में महिलाओं व स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राओं को आए दिन पेश आने वाली समस्याओं के बारे में कहा, \'\'महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सम्मान की रक्षा करना, सरकार का दायित्व है. सरकार ने इस समस्या के निदान की पहल करते हुए प्रत्येक थाने में एंटी रोमियो स्क्वायड के गठन का निर्णय लिया है. लेकिन कुछ विपक्षी ऐसे हैं जो इसमें भी राजनीति खोज रहे हैं.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'बहन-बेटियां, हम सबकी होती हैं. फिर वे चाहे किसी भी जाति या धर्म को मानने वाली हों. वे हाथ में किसी पार्टी का झंडा लिए हुए नहीं होतीं. उनकी सुरक्षा करना हम सबका दायित्व है. लेकिन विरोधी दल इसमें भी राजनीति तलाश रहे हैं. उन्हें हमारी सलाह है ऐसा ना करें.\'\'



शर्मा ने कहा, \'\'मुख्यमंत्री ने इस विषय को प्राथमिक स्तर पर लिया है. इसमे कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि स्कूल, कॉलेज, चौराहों, नुक्कड़ों आदि सार्वजनिक स्थलों पर बहिन बेटियों पर फब्तियां कसने वालों, छेड़खानी करने वालों के खिलाफ अविलंब कार्यवाही हो.\'\'

उन्होंने स्पष्ट किया, \'\'अगर कोई जोड़ा कहीं शांति से बैठा है, या कहीं जा रहा है उनको परेशान करने का लाइसेंस पुलिस को नहीं दिया गया है. ऐसे जोड़ों को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित ना किया जाए. हमारा लक्ष्य बहन-बेटियों की आबरू के साथ खिलवाड़ करने वालों पर शिंकजा कसना है, उन्हें सलाखों के पीछे भेजना है. लोगों को परेशान करना नहीं.\'\'

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment