जय श्रीराम और योगी योगी के जयघोष से गूंज उठा गोरखपुर

Last Updated 25 Mar 2017 09:20:35 PM IST

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने क्षेत्र पहुंचे आदित्यनाथ योगी का यहां की जनता ने जोरदार स्वागत किया.


मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी (फाइल फोटो)

योगी हवाई अड्डे से सीधे महाराणा प्रताप कॉलेज पहुंचे जहां उनके स्वागत समारोह में \'जयश्री राम, वन्दे मातरम और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद\' के नारे लगे. योगी के साथ भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद थे. समारोह के बाद योगी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की. इस दौरान मंदिर परिसर के बाहर योगी के समर्थकों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा.

शासन की योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प दोहराते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश को \'उत्तम प्रदेश\' बनाने में सबका सहयोग मांगा.



शहर में हर ओर \'योगी योगी\' का जयघोष हो रहा था और जहां जहां से मुख्यमंत्री गुजर रहे थे, उनका अभिवादन करने के लिए लोगों में होड़ मची थी.

भाजपा के कटटर हिन्दू चेहरा माने जाने वाले योगी ने स्वागत समारोह में अपने भाषण की शुरूआत \'भारत माता की जय\' और \'वन्दे मातरम\' के नारे तीन तीन बार लगाकर की और भाषण का समापन \'जय श्रीराम\' के साथ किया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment