यूपी में दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने संभाला कार्यभार

Last Updated 23 Mar 2017 07:47:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा विभाग आवंटन के एक दिन बाद गुरुवार को दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने औपचारिक रूप से अपने अपने विभागों का कार्यभार संभाल लिया.


((फाइल फोटो)

दोनों ही उप मुख्यमंत्रियों ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग का कार्यभार संभालने के बाद अधिकारियों के साथ अपनी पहली बैठक में कहा कि अपराधियों को कोई ठेका नहीं दिया जाना चाहिए. ऐसे ठेकेदारों की सूची बनायी जाए, जो किसी राजनीतिक दल के सदस्य हैं.
    
उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने जिलाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए निर्देश दिया कि वे बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकना सुनिश्चित करें.
    
उन्हें माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग आवंटित किया गया है.
    
शर्मा ने कहा कि निषेधाज्ञा लागू है. ऐसे में नकल की खबर कैसे आ रही है. परीक्षाओं की पवित्रता सुनिश्चित होनी चाहिए.


    
हरदोई, अलीगढ, गोण्डा, कानपुर, कौशाम्बी, मथुरा, कासगंज, उन्नाव, आगरा, फैजाबाद, बाराबंकी और कुछ अन्य जिलों में व्यापक नकल की खबरों पर संज्ञान लेते हुए शर्मा ने संबद्ध जिलाधिकारियों को तत्काल नकल रोकने का निर्देश दिया.
    
उन्होंने अधिकारियों को आगाह किया कि वे अवैध कार्य ना करें और किसी को अपने नाम का दुरूपयोग नहीं करने दें.
    
शर्मा ने कहा, \'अगर कोई मेरे किसी रिश्तेदार के नाम से आपको फोन करता है तो मुझे आप एलर्ट करें.\'

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment