यूपी: विभागों के बंटवारे पर लगी अमित शाह की मुहर, आज ऐलान संभव

Last Updated 22 Mar 2017 09:33:16 AM IST

उत्तर प्रदेश में बुधवार को किसी भी समय मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो सकता है. मंगलवार को दिल्ली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली के अलावा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से दो बार मुलाकात की.


अमित शाह और आदित्यनाथ योगी (फाइल फोटो)

इस दौरान शाह के साथ उनकी लम्बी बातचीत हुई. मुख्यमंत्री ने उन्हें एक खाका दिखाया, जिसे शाह ने मंजूरी दे दी.

बताया जा रहा है कि आदित्यनाथ योगी मंगलवार शाम अचानक हवाईअड्डे से वापस भाजपा प्रमुख अमित शाह से मिलने पहुंचे. यह बैठक ‘पूर्व निर्धारित’ नहीं थी.

मुख्यमंत्री का काफिला हवाईअड्डे की तरफ बढ़ रहा था कि अचानक उसने यू-टर्न ले लिया. वह करीब एक घंटे तक शाह के आवास पर रहे.

बाद में वह रकाब गंज रोड स्थित अपने घर पहुंचे जो उन्हें बतौर लोकसभा सदस्य आवंटित है.

आदित्यनाथ के अचानक शाह के घर जाने पर कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया लेकिन सूत्रों ने कहा कि उत्तर प्रदेश मंत्री परिषद में विभागों के बंटवारे के लिये और चर्चा के लिये आदित्यनाथ ने राजधानी में अपना रूकने का कार्यक्रम बढ़ा दिया.

दो उपमुख्यमंत्रियों और विभिन्न क्षेत्रीय और जातीय क्षत्रपों की मंत्रिमंडल में मौजूदगी ने पार्टी के लिये विभागों के आवंटन के काम को और मुश्किल बना दिया है.
 

 

समयलाइव डेस्क/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment