यूपी: योगी की एंट्री से पहले मुख्यमंत्री आवास का शुद्धिकरण

Last Updated 20 Mar 2017 12:00:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखनऊ के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर जाएंगे.


योगी की एंट्री से पहले CM हाउस का शुद्धिकरण

उनके पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री आवास में हलचल तेज हो गई है. मुख्‍यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम आवास की पुरानी नेमप्लेट की जगह नई नेमप्लेट लग गई है, जिस पर लिखा है- आदित्‍यनाथ योगी, मुख्‍यमंत्री.

सीएम आवास में आदित्यनाथ के गृह प्रवेश से पहले उसका शुद्धीकरण किया गया.

गोरखुपर से आए 11 पंडितों ने सोमवार को यहां हवन-पूजन किया. आवास के चारों ओर स्वस्तिक के निशान बनाए गए.

मुख्यमंत्री ने सुबह मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को यहां अतिथि गृह में तलब कर विचार-विमर्श किया. अपराह्न् तीन बजे भी उन्होंने लोकभवन (नए मुख्यमंत्री कार्यालय) में बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे.

मुख्यमंत्री सुबह में प्रधान सचिव नवनीत सहगल से लखनऊ स्थित अतिथि गृह में मिले. दिन में उनकी मुलाकात भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से होनी है.

शाम पांच बजे उनकी राज्यपाल से मुलाकात होने वाली है. 

समयलाइव डेस्क/आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment