सुप्रीम कोर्ट ने दिए यूपी के मंत्री पर गैंगरेप मामले में प्राथमिकी के आदेश

Last Updated 18 Feb 2017 05:24:54 AM IST

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर-प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ सामूहिक बलात्कार और यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.


उत्तर-प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति (file photo)

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के डीजीपी से कहा है कि वह एफआईआर दर्ज करके आठ सप्ताह के अंदर प्रगति रिपोर्ट अदालत में पेश करें.

35 वर्षीय पीड़ित महिला ने प्रजापति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज न होने पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उसका कहना था कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार हुआ है और उसकी बेटी का भी यौन उत्पीड़न किया गया. पीड़िता ने शिकायत में कहा था कि वह प्रजापति से करीब तीन साल पहले मिली थी.

चित्रकूट की महिला का आरोप है कि मंत्री ने उसकी चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ बलात्कार किया था. महिला ने घटना की तस्वीरें लेने का भी आरोप लगाया. महिला का कहना है कि प्रजापति और उसके साथियों ने कई बार उसका सामूहिक बलात्कार किया.

यह है मामला
►  35 वर्षीय पीड़ित महिला ने प्रजापति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज न होने पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
►  उसका कहना था कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार हुआ है और उसकी बेटी का भी यौन उत्पीड़न किया गया.
►  पीड़िता ने कहा था कि वह प्रजापति से करीब तीन साल पहले मिली थी.
►  चित्रकूट की महिला का आरोप है कि मंत्री ने उसकी चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ बलात्कार किया था.
►  महिला ने घटना की तस्वीरें लेने का भी आरोप लगाया.
►  महिला का कहना है कि प्रजापति और उसके साथियों ने कई बार उसका सामूहिक बलात्कार किया

आरोपों का साया
►  गायत्री प्रजापति ही मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के बीच शीत युद्ध की धुरी रहे हैं
►  खनन विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद अखिलेश ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था. मुलायम सिंह के दबाव में ही उनकी वापसी हुई थी
►  गायत्री पर अपनी बेटी को कन्या विद्याधन दिलाने का आरोप भी लगा है जबकि उनकी करोड़ों की संपत्ति है. इस मामले की जांच लोकायुक्त कर रहे हैं.
►  गायत्री प्रसाद प्रजापति पर लखनऊ में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लॉट बेचने का आरोप लगा था.
►  इसके अलावा गायत्री के बेटे पर अमेठी में तहसील की सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप भी लग चुका है.
►  पूर्व में अमेठी की एक विधवा ने गायत्री प्रसाद प्रजापति पर अपनी जमीन पर कब्जा करने का आरोप भी लगाया था.

समयलाइव डेस्क ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment