बैंक की लाइन में बच्चे को दिया जन्म

Last Updated 03 Dec 2016 06:48:23 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के झींझक कस्बे में शुक्रवार को दोपहर नकदी निकालने के लिये बैंक की लाइन में खड़ी महिला ने बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.


बैंक की लाइन में बच्चे को दिया जन्म

कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने कहा, जच्चा- बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं.

पुलिस के अनुसार, मंगलपुर गांव की सव्रेशा गर्भवती थी. तीन महीने पहले उनके पति जसमेर नाथ की मृत्यु हुई है.

इसके बाद सरकारी मदद के तौर पर उसके खाते में कुछ रुपए जमा हुए थे. जिन्हें निकालने वह शुक्रवार को दोपहर झींझक कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में अपनी सास के साथ दोपहर बारह बजे से लाइन में लगी थी.

उन्होंने कहा, शाम करीब चार बजे जब वह बैंक के कांउटर पर पहुंची तब उसे अचानक पेट में तेज दर्द होने लगा. वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने उसे जमीन पर लिटा दिया. उसने एक बच्चे को जन्म दिया. चौधरी ने बताया कि बैंक के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत एंबुलेस बुलाई और उसे पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment