नोटबंदी से गरीब किसान मजदूर को हुई परेशानी : अखिलेश

Last Updated 28 Nov 2016 07:37:10 PM IST

नोटबंदी के लिए केन्द्र पर पुन: निशाना साधते हुए श उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेयादव ने सोमवार को कहा कि इस फैसले से केवल उद्योगपतियों और बैंकों का फायदा हुआ है जबकि गरीब और किसानों का सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है.


मुख्यमंत्री अखिलेयादव (फाइल फोटो)

अखिलेश ने कहा, \'\'नोटबन्दी से गरीब, किसान, मजदूर सभी को परेशानी हुई है तथा उनकी दिनचर्या में भी बाधा आयी है. नोटबन्दी से बैंकों एवं उद्योगपतियों को फायदा हुआ है.\'\'
    
उत्तर प्रदेश के मंत्री शैलेन्द्र यादव के आवास पर एक कार्यक्रम में शामिल होने आये अखिलेश ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है.
    
उन्होंने युवाओं को लैपटाप वितरण, कन्या विद्याधन, स्मार्ट फोन योजना और लोहिया आवास योजना का उल्लेख किया.


    
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ओलावृष्टि से जूझ रहे किसानों की मदद की. किसानों को मुफ्त सिंचाई, बिजली, खाद, बीज मुहैया कराया जा रहा है.
    
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार देश की सीमाओं पर शहीद होने वाले जवानों के परिवार वालों की भी मदद कर रही है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment