कभी भी मुख्यमंत्री बनने की महत्वकांक्षा नहीं पाली : शिवपाल

Last Updated 28 Oct 2016 05:51:38 AM IST

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा कि उन्होंने कभी भी मुख्यमंत्री बनने की महत्वकांक्षा नहीं पाली है और हमेशा अपने भाई मुलायम सिंह यादव के ‘‘अनुशासित सिपाही’’ बने रहेंगे.


समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव (फाइल फोटो)

 

सहारनपुर जाने के दौरान गाजियाबाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश कैबिनेट से बर्खास्त किए गए शिवपाल ने कहा, ‘‘ मैंने कभी नहीं चाहा कि मुख्यमंत्री बनूं.

अगर मैं चाहता तो मैं 2003 में बन गया होता लेकिन मैंने मुलायम सिंह यादव का समर्थन किया था और वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.’’

शिवपाल ने कहा कि सपा की राज्य इकाई का अध्यक्ष भले ही रहूं या न रहूं लेकिन नेताजी (मुलायम) का एक अनुशासित सिपाही बना रहूंगा.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए सपा बिहार चुनाव की तरह धर्मनिरपेक्ष दलों का एक ‘महागठबंधन’ बनाएगी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment