Video- पार्टी के लिए अपना बलिदान देने को तैयार हूं: अमर सिंह

Last Updated 27 Oct 2016 10:09:07 PM IST

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी के यादव परिवार में चल रही कलह में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा खलनायक के तौर पर पेश किए जाने के बाद अमर सिंह ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि अगर पार्टी को संकट दूर करने में मदद मिले तो खुद को 'बलिदान करने' के लिए तैयार हैं.


पार्टी के लिए अपना बलिदान देने को तैयार हूं: अमर सिंह

सिंह ने पार्टी से निष्कासित नेता रामगोपाल यादव पर 'धमकी देने' के लिए निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए जिम्मेदार रामगोपाल होंगे. रामगोपाल यादव सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई हैं. अमर सिंह ने कहा, ''मेरा बलिदान दे दीजिए. मैं तैयार हूं, अगर मेरे बलिदान से समस्या का समाधान हो सके.''

अखिलेश के बयानों को लेकर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को उन बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए जो बातें पीठ पीछे बोलने वाले करते हैं.

उन्होंने कहा, ''मुलायम सिंह को कहने दीजिए कि मैंने कुछ अखिलेश के खिलाफ कहा है..लोगों की नयी पौध मुख्यमंत्री के साथ है क्योंकि वह सत्ता में हैं. मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ नहीं, बल्कि मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश के साथ हूं, था और रहूंगा. मुलायम सिर्फ अखिलेश यादव के पिता नहीं हैं, बल्कि समाजवादी पार्टी के भी पिता हैं.''

सिंह ने कहा कि जब शिवपाल सिंह यादव के स्थान पर अखिलेश को उत्तर प्रदेश की सपा इकाई का अध्यक्ष बनाया गया तो भी उनको (अखिलेश) जिम्मेदार ठहराया गया था और अब भी ठहराया जा रहा है.

देखें वीडियो-

उन्होंने कहा, ''जब अखिलेश का परिवार डिंपल से शादी करने की उनकी योजना का विरोध कर रहा तो मैं उनके साथ खड़ा हुआ, लेकिन आज मैं उनके शब्दों से आहत हूं. शादी की ऐसी कोई तस्वीर नहीं है जिसमें यह 'दलाल' मौजूद नहीं है.''

सिंह ने उस खबर को खारिज कर दिया जिसमें उनके हवाले से अखिलेश को औरंगजेब कहा गया था. उन्होंने कहा कि 'जांच' से यह मुद्दा स्पष्ट हो जाएगा.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment