दिल्ली-नोएडा डीएनडी टोल फ्री करने का आदेश- इलाहाबाद हाईकोर्ट

Last Updated 26 Oct 2016 07:16:39 PM IST

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को दिल्ली नोएडा टोल ब्रिज पर यात्रियों से लिया जाने वाला टोल टैक्स खत्म कर दिया.


दिल्ली-नोएडा डीएनडी अब टोल फ्री
इस सेतु को दिल्ली-नोएडा-डारेक्ट (डीएनडी) के नाम से भी जानते हैं. न्यायालय ने अपना आदेश फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (एफओएनआरडब्ल्यूए) की ओर से दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर दिया.
 
यह पीआईएल चार साल पहले दाखिल की गई थी, जिसमें फ्लाईवे पर पथकर संग्रह नहीं करने की बात कही गई थी.
 
एफओएनआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह के अनुसार, "यह जनता की जीत है. पथकर नहीं लिया जाना चाहिए." उन्होंने कहा कि फेडरेशन ने साल 2012 में पीआईएल दायर की थी.
 
नोएडा टोल ब्रिज कंपनी (एनटीबीसीएल) के शीर्ष अदालत में जाने की बात पर सिंह ने कहा, "हम भी कल सर्वोच्च न्यायालय में प्रतिवाद दाखिल कर सकते हैं."
डीएनडी फ्लाईवे नोएडा और दिल्ली के बीच सबसे छोटी दूरी का रास्ता है, दूसरे रास्ते निजामुद्दीन ब्रिज और ओखला बैराज से गुजरते हैं.
 
आठ लेन वाला एक्सप्रेस वे 9.2 किमी लंबा है. परियोजना को सात फरवरी, 2001 को पूरी हुई थी.
 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment