मुलायम ने कहा, शिवपाल की वापसी का फैसला मुख्यमंत्री पर छोड़ता हूं

Last Updated 25 Oct 2016 02:37:52 PM IST

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के भीतर चल रही आपसी कलह के बीच मंगलवार को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने दावा किया कि परिवार और पार्टी एक है.


मुलायम सिंह यादव

लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि हमारा परिवार एक है, पार्टी एक है. पार्टी के सभी नेता एक साथ हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुलायम के साथ शिवपाल यादव तो मौजूद थे लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नहीं.

अखिलेश मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे या नहीं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस पर बहुमत आने पर फैसला होगा. फिलहाल अखिलेश मुख्यमंत्री हैं और मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है.

अमर सिंह से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अमर सिंह को बीच में क्यों लाते हो. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अमर सिंह को पार्टी से नहीं निकाला जाएगा.

उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ लोग साजिश कर रहे हैं.

रामगोपाल यादव के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी बातों को अब मैं महत्व नहीं देता हूं.

शिवपाल और अन्य बर्खास्त मंत्रियों की वापसी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला मैं मुख्यमंत्री पर छोड़ता हूं.

यह पूछे जाने पर कि आपके सामने प्रस्ताव है कि आप मुख्यमंत्री बन जाएं तो सारी समस्याएं हल हो जाएंगी? इस पर मुलायम सिंह ने कहा कि चुनाव में केवल दो महीने बचे हैं अब यह क्यों सोच रहे हैं. 

मुलायम ने कहा कि 2012 के चुनाव में बहुमत मेरे नाम पर मिला और हमने अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाया. अब इसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी उनकी है.

उन्होंने कहा कि मैंने जनता के लिए काम किया है और आगे भी जनता के लिए काम करता रहूंगा.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment