उत्तरप्रदेश चुनाव में बिहार की गलतियों को ना दोहराये : उपेन्द्र कुशवाहा

Last Updated 24 Oct 2016 05:50:53 PM IST

केंद्र में सत्तारूढ़ राजग की घटक राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने सोमवार को कहा कि बिहार चुनाव के दौरान भाजपा नीत राजग ने कुछ गलतियां की थी जिसके कारण उसे हार का सामना करना पड़ा और उत्तरप्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव में अतीत के अनुभवों से सीख लेते हुए ऐसी गलतियों को नहीं दोहराया जाना चाहिए


केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा (फाईल फोटो)

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने गलतियों का उल्लेख किये बिना कहा कि इसके बारे में आंतरिक रूप से चर्चा करनी चाहिए, साथ ही इस बात की उम्मीद जतायी कि उत्तरप्रदेश में आसन्न महत्वपूर्ण चुनाव में राजग जीत दर्ज करेगी . उन्होंने कहा कि सहयोगी दल इस परिपेक्ष में चर्चा करेंगे.
   
कुशवाहा ने कहा, ‘बिहार चुनाव में हमें हार का सामना करना पड़ा था.. उत्तरप्रदेश में आसन्न चुनाव में ऐसी गलतियों को नहीं दोहराया जाना चाहिए. अगर हमने गलतियां नहीं की होती तब हमें ऐसी हार का सामना नहीं करना पड़ता. भाजपा और हम सभी को इन गलतियों से सबक लेना चाहिए. हम इस परिपेक्ष में इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे.’


   
उन गलतियों के बारे में पूछे जाने पर मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि ऐसी चीजों पर सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं की जानी चाहिए.
   
अपनी पार्टी की राष्ट्रीय समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘इनके :गलतियों: बारे में आंतरिक रूप से चर्चा की जानी चाहिए. लेकिन हां, अगर हम गलतियों पर चर्चा नहीं करते हैं, तब भविष्य में हमें हानि होगी. इसलिए निश्चित तौर पर इन पर चर्चा होनी चाहिए. हमारी यह राय है.’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment