सपा विवाद: रामगोपाल यादव के पत्र से खुलासा- समाजवादी पार्टी टूट की कगार पर

Last Updated 23 Oct 2016 10:54:48 AM IST

समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह यादव के परिवार में चल रही कलह थमने का नाम नहीं ले रही. पार्टी और परिवार पूरी तरह से दो गुटों में बंटा नजर आ रहा है.




फाइल फोटो

समाजवादी पार्टी (सपा) में चल रही घमासान के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यादव द्वारा रविवार को बुलाई गई विधानमंडल दल की बैठक और रामगोपाल यादव के पत्र से साफ है कि पार्टी अब टूट के कगार पर पहुंच गई है. 

सपा महासचिव और सांसद रामगोपाल यादव ने पत्र लिखकर उन लोगों पर भी हमला बोला है, जो मुलायम सिंह यादव और उनके पुत्र अखिलेश यादव में सुलह कराने की कोशिश में हैं. यादव ने अपने पत्र में लिखा है कि जो लोग सुलह कराने में लगे हैं, वे जनता को गुमराह कर रहे हैं.
 
उन्होंने लिखा है कि अखिलेश यादव ही चुनाव जिताने में सक्षम हैं, जो उनका विरोध करेगा वह चुनाव नहीं जीत सकता तथा 3 नवंबर से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की शुरू हो रही समाजवादी विकास यात्रा में सभी जुटें और उसे सफल बनाएं. यादव ने कार्यकर्ताओं के नाम अपने खुले पत्र में कहा है कि कुछ लोग सत्ता के कारण हजारों करोड़ रुपए कमाकर अब पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment