मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये के चेक सौंपे

Last Updated 27 Sep 2016 09:12:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपने आवास पर सेना के एक तथा पुलिस के सात शहीद जवानों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये का चेक प्रदान किया.


मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों को चेक सौंपे.

उन्होंने शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहीदों का बहुत सम्मान करती है और उनके आश्रितों को हर संभव सहायता देने के लिए तत्पर है.

मुख्यमंत्री ने उरी की आतंकी घटना में शहीद हुए जनपद संतकबीरनगर के सैनिक गणेश शंकर के परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक देने के साथ ही, उनके बच्चों को मुफ्त पढ़ाई व एक लोहिया आवास तथा माता को समाजवादी पेंशन योजना से लाभान्वित करने की घोषणा की.

इसी के साथ ही, मुख्यमंत्री ने पुलिस के सात शहीदों जनपद हापुड़ के सुरेंद्र सिंह, अलीगढ़ के अशोक कुमार, गौतमबुद्धनगर के जितेंद्र कुमार, देवरिया के देवेंद्र चौरसिया, बागपत के सुखवीर सिंह, लखनऊ के यशपाल सिंह तथा गाजियाबाद के प्रमोद कुमार के परिजनों को भी 20-20 लाख रुपये का चेक प्रदान किया.

 

आईएएनएस/आईपीएन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment