पीलीभीत में पिता का शव ठेले पर ले जाने को हुआ विवश, वीडियो हुआ वायरल

Last Updated 25 Sep 2016 09:32:25 AM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शव को ठेले पर ले जाने का वीडियो वायरल हुआ है.


पीलीभीत में पिता का शव ठेले पर ले जाने को हुआ विवश

सोशल मीडिया पर शनिवार सुबह प्रसारित एक वीडियो में सूरज नामक एक युवक को अपने पिता तुलसीराम (70 वर्ष) का शव ठेले पर लादकर ले जाते दिखाया गया है.

पीलीभीत के सूरज के अनुसार अपने पिता की शुक्रवार रात को तबीयत खराब होने पर उसने सरकारी एम्बुलेंस बुलाने के लिए फोन किया था लेकिन फोन किसी ने नहीं उठाया.

सुबह आठ बजे वह जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचा तो उसे बताया गया कि वह मरीज को साढ़े नौ बजे लेकर आये, उससे पहले डॉक्टर नहीं मिलेंगे. बहरहाल, साढ़े नौ बजे तुलसीराम को अस्पताल में भर्ती किया गया.

आरोप है कि रात भर इलाज के बगैर तकलीफ झेल चुके बुजुर्ग तुलसीराम की अस्पताल में भर्ती होने के दो घंटे बाद मौत हो गई.

उसके बाद वहां मौजूद चिकित्सक ने उससे शव ले जाने को कह दिया. इस पर सूरज ने एक ठेले का इंतजाम किया और उसी पर डाल कर पिता का शव ले गया.

इसी बीच, एक व्यक्ति ने उसका वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने सूरज से उसका नाम और पिता भी पूछा था.

इस मामले पर पीलीभीत जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आरसी शर्मा का कहना है कि किसी मरीज के तीमारदार ने उनसे सम्पर्क नहीं किया. वैसे भी पीलीभीत में अस्पताल में शव वाहन की व्यवस्था नहीं है.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment