उत्तर प्रदेश में अब पुलिसकर्मियों को मिलेगी हर 10 दिन में एक छुट्टी

Last Updated 26 Aug 2016 12:23:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने काम के अत्यधिक दबाव से गुजर रहे पुलिसकर्मियों को 10 दिनों की डय़ूटी के बाद एक दिवस की छुट्टी देने का फैसला किया है.


पुलिसकर्मियों को मिलेगी हर 10 दिन में एक छुट्टी (फाइल फोटो)

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश की तरह हर 10 दिन की डय़ूटी पर एक छुट्टी देने का निर्णय लिया है. अभी तक पुलिसकर्मियों को एक भी दिन साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलता था.

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी रोजाना लम्बी और अनियमित अवधि की डय़ूटी करते हैं. इसका सीधा दुष्प्रभाव उनके स्वास्थ्य, व्यवहार और कार्यों की गुणवत्ता पर पड़ता है. इस कारण वे अपने व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक प्रतिबद्घताओं का भी सही प्रकार से निर्वहन नहीं कर पाते हैं. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया गया है.

गौरतलब है कि पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिये जाने की मांग अर्से पुरानी है. लखनऊ में कुछ थानों में कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का प्रयोग किया गया था लेकिन फिर स्टाफ की कमी का हवाला देकर उसे बंद कर दिया गया था.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment