सीबीआई ने बुलंदशहर कांड की जांच शुरू की

Last Updated 20 Aug 2016 05:37:05 AM IST

कोर्ट के आदेश पर बुलंदशहर सामूहिक बलात्कार और डकैती मामले की जांच अपने हाथ में लेने के बाद सीबीआई की एक टीम ने शुक्रवार को घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर कई पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की.


सीबीआई ने बुलंदशहर कांड की जांच शुरू की

सीबीआई प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने कहा कि एजेंसी ने भादंसं की डकैती, सामूहिक बलात्कार, अपहरण से जुड़ी धाराओं और पास्को कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर जिला बुलंदशहर के कोतवाली देहात पुलिस थाने में दर्ज मामले (क्र मांक 838) की जांच अपने हाथ में ले ली है.

इसमें पांच से छह हमलावरों पर एक महिला और उनकी बेटी का अपहरण करने, उन्हें लूटने और उनके साथ जिला बुलंदशहर के दोस्तपुर गांव के नजदीक के खेतों में बलात्कार करने का आरोप है. यह घटना 29 और 30 जुलाई, 2016 की रात की है.

मामला दर्ज करने के बाद शुक्रवार को सीबीआई के डीआईजी शरद कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में यहां आई 20 सदस्यीय टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर थाना पुलिस से अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में दस्तावेज प्राप्त किए.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment