उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कार नाले में गिरी, छह लोगों की मौत

Last Updated 19 Aug 2016 01:40:22 PM IST

उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के चुनार क्षेत्र में एक दरगाह पर चादर चढ़ाकर लौट रहे जायरीन से भरी एक कार के नाले में जा गिरने से उस पर सवार छह लोगों की मौत हो गयी.


(फाइल फोटो)

पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने बताया कि वाराणसी जिले के आदमपुर निवासी 10 जायरीन मिर्जापुर के चुनार में स्थित कासिम सुलेमानी दरगाह में गुरुवार को चादर चढ़ाने आये थे. शाम को वे लोग अंधेरा होते वक्त वापस लौट रहे थे. रास्ते में एक रेलवे क्रासिंग बंद होने के कारण कार के चालक ने स्थानीय लोगों की सलाह पर कच्चे रास्ते से जाने का फैसला किया.

उन्होंने बताया कि कच्चे रास्ते पर आगे जाकर कार के चढ़ते ही एक गहरे नाले की पुलिया टूट गयी और वाहन नाले में जा गिरा. कार में फंसे जायरीन की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

सेन ने बताया कि इस हादसे में महबूब आलम (65), नियाज (33), सलमा (32), शजरे आलम (दो), शर्मिला (28) और नुसरत (तीन) की मौत हो गयी जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment