कांग्रेस ने ‘दर्द-ए-बनारस’ को लेकर मोदी पर साधा निशाना

Last Updated 31 Jul 2016 02:21:19 PM IST

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ‘विकास के अभाव’ को लेकर उन पर निशाना साधा है.


(फाइल फोटो)

पार्टी की वेबासइट पर ‘दर्द-ए-बनारस’ नामक शीर्षक से वाराणसी की समस्याओं का उल्लेख किया जा रहा है.

कांग्रेस ने वाराणसी के स्थानीय लोगों के साक्षात्कार पोस्ट किए जिनमें लोग कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के चुने जाने के बाद से दो साल में वहां कुछ नहीं बदला.

स्थानीय निवासी अजीत सिंह ने कहा, ‘‘मोदीजी सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए यहां आते हैं.’’

गोपाल का कहना है कि गंगा नदी इतनी दूषित हो गई है कि उन्होंने स्नान करना बंद कर दिया है.

उन्होंने कहा, ‘‘मोदीजी भले ही यहां आए हों और ऐलान किया कि उनको मां गंगा ने बुलाया है, लेकिन इस नदी की बेहतरी के लिए कुछ नहीं हुआ.’’

ब्रजेश सिंह कहते हैं कि गंगा नदी की सफाई ‘लोकप्रियता पाने का हथकंडा’ बन गई है.

वाराणसी में चाय विक्रेता मनु साहनी का कहना है, ‘‘मैंने सोचा कि जब एक चाय वाला सत्ता में आएगा तो, अच्छे दिन आएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment