दयाशंकर के खिलाफ गैरजमानती वारंट

Last Updated 26 Jul 2016 06:25:36 AM IST

बसपा अध्यक्ष मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता दयाशंकर सिंह के खिलाफ सोमवार को सीजेएम ने गैरजमानती वारंट जारी कर दिया.


भाजपा नेता दयाशंकर सिंह (फाइल फोटो)

सिंह पर गत 19 जुलाई को मऊ में एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान सुश्री मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है.

उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने राज्य में कई स्थानों पर छापेमारी की.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिंह की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़ और बलिया में छापे मारे गए.

उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाने की वजह से अदालत ने गैरजमानती वारंट जारी कर दिया. सिंह के ऊपर 504, 506, 509 और दलित उत्पीड़न निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज हैं.

राजनीतिक दांवपेंचों और कानूनी लड़ाई के बीच बसपा अध्यक्ष मायावती ने कल कहा था कि यदि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उन्हें बुआ मानते हैं तो दयाशंकर की गिरफ्तारी जल्द से जल्द कराएं.

सिंह के खिलाफ सुश्री मायावती ने राज्यसभा में भी जोरदार आवाज उठाई थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment