स्कूल की फीस जमा न कर पाने से परेशान छात्रा ने आत्महत्या की

Last Updated 25 Jul 2016 04:59:28 PM IST

कानपुर शहर के रावतपुर गांव में गरीबी के कारण स्कूल की फीस जमा न कर पाने से परेशान कक्षा 11 की एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी.


(फाइल फोटो)

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रावतपुर गांव की गुप्ता कालोनी निवासी यास्मीन (18) एक निजी स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ती थी. उसके पिता याकूब ने बताया कि उसकी स्कूल की तीन माह की फीस 3000 रूपये बकाया थी. पैसे की कमी होने के कारण उसने 1500 रूपये जमा कर दिये थे तथा शेष अगले माह जमा करने को कहा था.
 
पिता ने आरोप लगाया कि स्कूल में फीस जमा न कर पाने की वजह से यास्मीन को परेशान किया जा रहा था और उसे मंगलनार को स्कूल में बकाया फीस लेकर आने को कहा गया था. घर में पैसे न होने से वह परेशान थी.



इसके चलते यास्मीन ने रविवार की शाम कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
 
कल्याणपुर पुलिस थाना प्रभारी संतोष सिंह ने कहा कि अभी तक यास्मीन के परिजनों ने किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया है. मामला दर्ज होते ही पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी.

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment