हरियाणा से तस्करी कर बिहार ले जा रहे थे शराब, दो गिरफ्तार

Last Updated 23 Jul 2016 02:36:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर के चकेरी पुलिस स्टेशन की पुलिस ने नियमित तलाशी के दौरान एक कार से 200 बोतल शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.


(फाइल फोटो)

यह तस्कर हरियाणा से शराब लाकर बिहार बार्डर जा रहे थे. पकड़े गये दोनों युवक बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं.
 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार देर रात चकेरी पुलिस जाजमऊ के पास वाहनो की रूटीन चेकिंग कर रही थी. तभी उसे एक सफेद रंग की टाटा सूमो आती दिखाई दी जिसमें दो युवक सवार थे. पुलिस ने जब टाटा सूमो को रूकने का इशारा किया तो वह भागने का प्रयास करने लगे इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया. जब इस कार की तलाशी ली गयी तो इसमें दो सौ बोतल हरियाणा की शराब बरामद हुई. 

__SHOW_MID_AD_

पकड़े गये दोनों युवक जयप्रकाश और हेमंत झा दरभंगा बिहार के रहने वाले है और इन्होंने पूछताछ में बताया कि यह हरियाणा से सस्ते दामों पर शराब लाते है और बिहार बार्डर पर इन्हें मंहगे दामों पर बेचते हैं. पुलिस ने गाड़ी और शराब जब्त कर ली है और पकड़े गये दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस पूछताछ कर गिरोह के अन्य लोगो के बारे में जानकारी हासिल कर रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment