लखनऊ कृष्णानगर कोचिंग से लापता छात्रा का सुराग नहीं मिला

Last Updated 22 Jul 2016 12:33:40 PM IST

लखनऊ में आकाश कोचिंग से मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा स्मिता को दो दिन बाद भी कृष्णानगर पुलिस नहीं खोज पायी है.


(फाइल फोटो)

पुलिस की सुस्त पड़ताल से परिवारवाले निराश हैं. पुलिस ने समय का अभाव होने की बात कही तो पिता दीपचन्द पैतृक निवास आजमगढ़ वापस लौट गये हैं. एसओ कृष्णानगर विजय यादव का कहना है कि लापता छात्रा को खोजने के लिए सर्विलांस की मदद भी ली जा रही है.

वहीं, स्मिता का कुछ पता न चलने पर मां सोमवती का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता दीप चंद का कहना था कि चार बेटियों में तीन बेटियों की शादी कर सबसे छोटी लाडली में ही हमें अपना भविष्य दिखता था.



पीड़ित पिता कोचिंग प्रबंधन व पुलिस के ढुल-मुल रवैये से क्षुब्ध होकर गुरुवार शाम बेआस होकर अपने पैतृक गांव वापस लौट गये.

कक्षा 11 की छात्रा स्मिता (16) अनिरुद्ध भवन न्यू सिंधुनगर भोला खेड़ा कृष्णानगर आकाश कोचिंग से संबद्ध गर्ल्स हास्टल में रहकर बाराबिरवा स्थित आकाश कोचिंग में दो वर्षीय मेडिकल फाउंडेशन के कोर्स की तैयारी कर रही थी.

मंगलवार देर रात हॉस्टल की वार्डन ने छात्रा के पिता को फोन कर सूचित किया कि स्मिता को शाम लगभग चार बजे मारुति वैन (यूपी32 ईएन 5812) के ड्राइवर संजीत ने हास्टल से ले जाकर आकाश कोचिंग बाराबिरवा छोड़ा और रात लगभग साढे आठ बजे वापस लेने गया तो वह वहां नहीं मिली थी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment