उत्तर प्रदेश में 1,246 करोड़ रपये की लागत से सड़क उन्नयन परियोजना को मंजूरी

Last Updated 30 Jun 2016 04:18:33 PM IST

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 'एनएचएआई' को उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो के कानपुर 'चकेरी' से इलाहाबाद खंड में 146 किलोमीटर लंबे सड़कमार्ग के उन्नयन के लिये पर्यावरण मंजूरी मिल गयी है.


(फाइल फोटो)

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति 'ईएसी' की सिफारिश के आधार पर पर्यावरण मंत्रालय ने कल एनएचएआई के एनएच-2 खंड के कानपुर 'चकेरी' से इलाहबाद के बीच पुनर्वास तथा सड़क उन्नयन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.’’
  
मंजूरी कुछ विशेष एवं सामान्य शतरें के अनुपालन पर निर्भर है. परियोजना की कुल लागत 1,246 करोड़ रुपय होगी.
  
प्रस्तावित सड़क की लंबाई 145.31 किलोमीटर है. यह सड़क तीन जिलों.कानपुर '23.7 किलोमीटर', फतेहपुर '90.33 किलोमीटर' तथा कौशांबी '32.2 किलोमीटर' से होकर गुजरेगी.
  
प्रस्ताव के तहत सड़क को छह लेन का बनाया जाएगा. सड़क उन्नयन के इस काम में तीन फलाईओवर, दो टॉल प्लाजा, एक प्रमुख पुल, आठ नये छोटे पुल और अन्य बातों के साथ साथ 176 कलवर्ट बनाये जायेंगे.

सड़क को छह लेन का बनाने के दौरान 12,305 पेड़ प्रभावित होंगे इसलिये कंपनी से कहा गया है कि वह हरित पट्टी बनाने के लिये उचित कदम उठाये.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment