उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आतंकी घटना में शहीद जवानों को आर्थिक मदद की घोषणा की

Last Updated 28 Jun 2016 03:51:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जम्मू और कश्मीर में आतंकी हमले में शहीदों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.


अखिलेश यादव(फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जम्मू और कश्मीर में शनिवार को आतंकी हमले में शहीद हुए प्रदेश के पांच सीआरपीएफ जवानों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, अखिलेश यादव ने राज्य सरकार की तरफ से पम्पोर की इस घटना में प्रदेश के शहीद जवानों के परिजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन देते हुए कहा है कि सीआरपीएफ के जवानों ने जिस जज्बे के साथ आतंकवादियों से संघर्ष किया वह सराहनीय है. देश उनकी शहादत को सलाम करता है.
      
गौरतलब है कि 25 जून को जम्मू और कश्मीर के पम्पोर में सीआरपीएफ के वाहन पर आतंकवादियों ने एकाएक हमला कर दिया था.

इस घटना में आतंकवादियों से संघर्ष करते हुए 8 जवान शहीद हो गए थे, जिनमें जनपद उन्नाव के कैलाश कुमार यादव, जौनपुर के संजय कुमार, फिरोजाबाद के वीर सिंह, मेरठ के सतीश चन्द्र तथा इलाहाबाद के राजेश कुमार भी शामिल थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment