यूपी में उम्मीद जगाकर फीका पड़ा मानसून

Last Updated 26 Jun 2016 03:32:13 PM IST

भीषण गर्मी से राहत की आस जगाने वाला मानसून, बारिश के संक्षिप्त दौर के बाद फिलहाल फीका पड़ गया है.


(फाइल फोटो)

बारिश के लिये तरस रहे खासकर लखनऊ और आसपास के जिलों में लोगों का इंतजार बादलों की बेरुखी के साथ और बढ़ चला है.

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार ला-नीनो प्रभाव के कारण जिस मानसून से झमाझम बारिश की उम्मीद की जा रही थी, वह फिलहाल फीका पड़ गया है.

यही वजह है कि पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों को छोड़कर ज्यादातर इलाके राहत की बारिश से वंचित रहे. इस अवधि में भिनगा में सबसे ज्यादा 11 सेंटीमीटर, ककरही में 10, बांसी में सात, बलरामपुर में छह, कतर्नियाघाट में पांच, पलियाकलां और उतरौला में तीन-तीन सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गयी.

राजधानी लखनऊ तथा आसपास के जिलों में लोग पिछले हफ्ते के शुरू में बारिश के बाद अच्छी मानसूनी बारिश की आस लगाये थे, लेकिन कई बार अनुकूल परिस्थितियां बनने के बावजूद वर्षा न होने से लोगों को मायूसी हुई.

अगले 24 घंटे के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर ही वर्षा होने का अनुमान है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment