सपा में नहीं रहेंगे मुख्तार अंसारी: अखिलेश यादव

Last Updated 25 Jun 2016 01:39:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल (कौएद) के समाजवादी पार्टी (सपा) में विलय के मुद्दे पर शनिवार को खुले लहजे में बात की.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि वह ऐसे लोगों को दल में नहीं चाहते और मुख्तार उनकी पार्टी में नहीं रहेंगे.

अखिलेश ने एक टेलीविजन चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्तार की पार्टी को सपा में शामिल किये जाने सम्बन्धी सवाल पर कहा, ‘‘मैंने फैसला किया कि हम ऐसे लोगों को नहीं चाहते.’’

कौएद को सपा में शामिल करने के फैसले के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह फैसला मैंने नहीं लिया था. मुझे प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत से मुख्यमंत्री की हैसियत से जिस प्लेटफार्म पर कहना होगा, मैं कहूंगा. मैंने कह दिया न कि मुख्तार नहीं होंगे हमारी पार्टी में.’’

मालूम हो कि हत्या समेत कई जघन्य मामलों में अर्से से जेल में बंद माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल की अगुवाई वाले कौएद का गत मंगलवार को सपा में विलय कर दिया गया था.

मुख्यमंत्री अखिलेश इस कदम से खासे नाराज बताये जाते हैं. हालांकि गुरुवार को उन्होंने कहा था कि इस मुद्दे को लेकर कहीं कोई नाराजगी नहीं है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment