पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 'शोरगुल' फिल्म के प्रदर्शन के पहले पुलिस हुई चौकस

Last Updated 23 Jun 2016 12:06:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ समेत समूचे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फिल्म ‘शोरगुल’ के प्रदर्शन को लेकर पुलिस को चौकस रहने को कहा गया है. फिल्म शुक्रवार (24 जून) को रिलीज हो रही है.


(फाइल फोटो)

आईजी सुजीत पांडेय ने कहा कि फिल्म को लेकर कहीं कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने नहीं दी जायेगी.
 
मुजफ्फरनगर में 2013 में हुए दंगों पर कथित तौर पर आधारित फिल्म ‘शोरगुल’ को लेकर पिछले कुछ दिनों से शुरु हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

भाजपा के फायर ब्रांड नेता और मेरठ की सरधना सीट से विधायक संगीत सोम पहले ही फिल्म के प्रदर्शन का विरोध करने की घोषणा कर चुके हैं.
 
संगीत सोम ने कहा कि प्रदेश शासन को चाहिए कि इस फिल्म का मुजफ्फरनगर में प्रदर्शन रोकने के आदेश दे.

उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है, तो फिर उनको संगीत सोम ही इस मामले में कुछ करना पड़ेगा.

संगीत सोम का आरोप है कि फिल्म में उदारवादी नेताओं की भूमिका को गलत तरीके से पेश किया गया है.
 
मुजफ्फरनगर के साथ ही मेरठ में भी फिल्म के प्रदर्शन को लेकर संशय बना हुआ है.

शहर के निशांत सिनेमा के मालिक दीपक सेठ के अनुसार पुलिस-प्रशासन सुरक्षा देगा, तभी फिल्म रिलीज की जा सकेगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment