UP 2017 चुनाव में सपा के मुकाबले कोई पार्टी नहीं : अखिलेश यादव

Last Updated 28 May 2016 05:11:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को दावा किया कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के मुकाबले में कोई पार्टी नहीं है.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि सपा के शासनकाल में प्रदेश इतना विकसित हो चुका है कि दूसरे प्रदेश की सरकारें उसका अनुसरण कर रही हैं.

अखिलेश ने कौशांबी में एक जनसभा में कहा, \'\'आने वाले विधानसभा चुनावों में कोई भी पार्टी सपा के मुकाबले में नहीं हैं. प्रदेश में अगली सरकार फिर सपा की ही बनेगी.\'\'
    
उन्होंने दावा किया कि उनकी विकास की दृष्टि से उत्तर प्रदेश इतना विकसित हो चुका है कि दूसरे प्रदेश की सरकारें भी उसका अनुसरण करने लगी हैं.

मुख्यमंत्री ने जिले के विकास के लिये पौने दो अरब रूपयों की योजनाओं की सौगात देते हुए कहा कि निकट भविष्य में इस जिले को एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इस अवसर पर उन्होंने 31 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया.

उन्होंने आश्वासन दिया कि कौशाम्बी जिला अब किसी भी लिहाज से पिछड़ा नहीं कहा जाएगा. वह दिन अब दूर नहीं जब इस जिले की गिनती प्रदेश के विकसित व अग्रणी जिलों के रूप में होने लगेगी.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment