महोबा की पत्थर खदान में खिसकी चट्टान, चार मजदूरों की मौत

Last Updated 27 May 2016 02:52:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के महोबा में गौरा पत्थर की खदान में शुक्रवार सुबह चट्टान खिसक जाने से चार मजदूरों की दबकर मौत हो गयी.


(फाइल फोटो)

महोबा की खदानों में इससे पहले भी चट्टानों के नीचे दबकर कई मजदूरों की मौत हो चुकी है. चरखारी तहसील के गौरहारी गांव की खदान में सुबह करीब छह बजे गोविन्द दास, बारेलाल, मकुन्दा, भानुप्रताप और भागीरथ काम के लिए नीचे उतरे थे.

गहरी खदान में एक बड़ी चट्टान नीचे खिसक गयी, पांचों मजदूर उसके नीचे दब गए.

गांव वालों ने उनको निकालने की बहुत मशक्कत की, बामुश्किल गोविन्ददास को बाहर निकाल पाए, गम्भीर हालत में इलाज के लिए उसे झांसी भेजा गया है. बाकी चार मजदूरों के शव काफी देर बाद चट्टान के नीचे से निकाले जा सके.

एसडीएम चरखारी और पुलिस मौके पर पहुंच गयी और खदान मालिक को तलब किया गया है.

इससे पहले भी इस खदान के अलावा महोबा के कबरई की खदानों में कई मजदूरों की दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है, यहां की खदानें कब्रगाह बनती जा रही हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment