घर बैठे दर्ज कराएं शिकायत, लखनऊ में खुला ई-पुलिस स्टेशन

Last Updated 26 May 2016 06:35:07 PM IST

उत्तर प्रदेश में पहला ई पुलिस स्टेशन लखनऊ के स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो में में खुल गया.


(फाइल फोटो)

प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पण्डा ने बताया कि सूबे में ई-पुलिस स्टेशन खोलने की दिशा में यह पहल की गयी है और राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो राजधानी के महानगर में खुलने वाला यह पहला ई-पुलिस स्टेशन होगा.

यह ई-पुलिस स्टेशन प्रदेश के मोबाइल एवं वेब अप्लीकेशन या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अपराध हेतु इलेक्ट्रिकली प्राप्त सूचना के आधार पर एफआईआर पंजीकृत करेगा.

इसके साथ ही शिकायतकर्ता को डिजिटल हस्ताक्षरित एफआईआर का इलेक्ट्रॉनिक संचरण सुनिश्चित करेगा. जिससे अब किसी को थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

आईजी लॉ एंड आर्डर के सुपरविजन में यह थाना काम करेगा, जिसका एरिया पूरा प्रदेश होगा. इस संबंध में शासन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है, जो गजट में प्रकाशित होने की तिथि से प्रभावी होगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment