उत्तर प्रदेश में जब कोतवाली बन गयी शादी का मंडप

Last Updated 24 May 2016 01:48:22 PM IST

उत्तर प्रदेश में गोंडा नगर कोतवाली पुलिस ने मित्र पुलिस की भूमिका को सोमवार को साबित कर दिया.


(फाइल फोटो)

हुआ यूं कि नगर कोतवाली क्षेत्र की एक लड़की तथा कटरा थाना क्षेत्र का एक लड़के ने प्रेस प्रसंग के चलते दिल्ली चले गये थे. लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी. करीब दो वर्ष बाद लड़के ने लड़की को उसके घर साहबगंज मोहल्ले में लाकर छोड़ दिया.

मामला एक बार फिर पुलिस के पास पहुंचा. नगर कोतवाली पुलिस ने मित्र पुलिस की भूमिका निभाते हुए दोनो पक्षों को कोतवाली में बुलाया.

बातचीत कर दोनो के परिजनों को विवाह करने के लिए राजी कर लिया. नगर कोतवाल अंगदराय व महिला थानाध्यक्ष की टीम ने नगर कोतवाली के साहबगंज की रहने वाली सीता तथा कटरा बाजार अन्तर्गत पहाड़ापुर के रहने वाले श्यामबाबू के हाथ में माला देकर एक दूसरे को पहनाने का अवसर दिया.

देखते ही देखते कोतवाली परिसर शादी का मंडप बन गया. दोनो पक्ष के परिजनों ने युगल प्रेमी की शादी करते हुए सबके सामने आशीर्वाद भी दिया. नगर कोतवाली पुलिस एक फिर इस कार्य को लेकर सुर्खियों में आ गयी.

पूरे शहर में पुलिस द्वारा करायी गयी शादी की र्चचा लोगों के जुबान पर चढ़ गया है. शादी सम्पन्न होने के बाद पुलिसकर्मियों ने मिठाई बांटकर खुशी मनायी.

सीओ सदर डॉ. राजेश तिवारी ने बताया कि दोनो की शादी कोतवाली में हो गयी है. कोर्ट मैरिज भी करा दिया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment