उत्तर प्रदेश में गुलदार को पकड़ ग्रामीणों ने पेड़ से उल्टा टांगा

Last Updated 24 May 2016 01:45:55 PM IST

उत्तर प्रदेश में बिजनौर के स्योहारा इलाके में मुर्गियों का शिकार करने आई मादा गुलदार खुद ग्रामीणों का शिकार बन गई.


फाइल फोटो)

ग्रामीणों ने मुर्गी फार्म के पास खटका लगाकर गुलदार को फंसा लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने गुलदार को उल्टा पेड़ पर लटका दिया. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम घंटो बाद मौके पर पहुंची, लेकिन साजो सामान से महरूम वन विभाग की टीम लाचार दिखाई दी.

हालांकि ग्रामीणों की मदद से करीब चार घंटे कड़ी मश्क्कत के बाद गुलदार को पेड़ से नीचे उतारा गया. बाद में गुलदार को कालागढ़ के पास जिम कार्बेट पार्क में छोड़ा गया.

थाना स्योहारा क्षेत्र के गांव टांडा निवासी बलवीर सिंह ने गांव बाहर जंगल में मुर्गी फार्म खोल रखा है. बलवीर के मुताबिक पिछले कई दिनों से कोई जंगली जानवर मुर्गियों को अपना निवाला बना रहा था. इस पर बलवीर ने रविवार रात मुर्गी फार्म के आसपास कई खटके लगा दिए.

बलवीर कुछ ग्रामीणों को साथ फार्म के अंदर सो गया. ग्रामीणों के मुताबिक रात्रि में करीब दो बजे एक मादा गुलदार वहां पहुंचा और मर्गियों का शिकार करने का प्रयास करने लगा, लेकिन इसी बीच वह गुलदार के पिछले दोनों पैर खटके में फंस गये.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment