बीबीएयूू की मेस में नॉनवेज पर लगी रोक

Last Updated 03 May 2016 07:19:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सि‍टी की मेस में मंगलवार से नॉनवेज पर रोक लगा दी गई.


(फाइल फोटो)

इसके खि‍लाफ मंगलवार को करीब 200 स्‍टूडेंट्स प्रदर्शन किया. छात्रों के वि‍रोध को देखते हुए वीसी ने यूटर्न ले लि‍या है. उन्‍होंने कहा है कि‍ बाहर से लाकर नॉनवेज खा सकते हो, मेस में नहीं बनेगा.

इससे पूर्व बीबीएयू के प्रवक्‍ता प्रो. कमल जायसवाल ने कहा, \'14 अप्रैल को हैदराबाद के उस्मानिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कांचा इलैया डॉ. अंबेडकर पर एक सेमिनार के लि‍ए आए थे.\'उन्होंने कहा था कि‍ हम लोग शाकाहारी हैं, इस वजह से हमारा दिमाग डिब्बा हो गया है.\' उन्‍होंने कहा था कि‍ बीफ खाने से दिमाग बढ़ता है. 
 
 उनके बयान को लेकर यूनि‍वर्सि‍टी में बवाल शुरू हो गया था. छात्रों का लगातार प्रदर्शन चल रहा था. कई दि‍न तक पढ़ाई नहीं हुई.
 
अंबेडकर यूनिवर्सि‍टी दलित स्टूडेंट्स यूनियन के नेता अजय कुमार ने कहा कि प्रो. कमल जायसवाल दलित विरोधी मानसिकता के हैं. उन्होंने नॉनवेज पर बैन लगाकर गलत किया. हम इनकी बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment